वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन कर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर- प्रिंस शर्मा

रूड़की,रुड़की में आज सैंकड़ों पूर्व सैनिक अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर रैली निकालते नजर आए। इस दौरान एक रैंक एक पेंशन की विसंगतियों को दूर कर समान पेंशन को लेकर पूर्व सैनिकों द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया। दरअसल आज सुबह सैंकड़ों पूर्व सैनिक हाथों में बैनर लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह को एक ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में पूर्व सैनिक इंदरपाल सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिक , जेसीओ, औनरैरी रैंक के समस्त सेनानी आज अपने आपको अत्यधिक अपमानित महसूस कर रहे हैं। लंबी प्रतीक्षा के बाद भारत सरकार 2014 में वन रैंक वन पेंशन की घोषणा कर उसकी बकाया राशि का भुगतान भी कर दिया लेकिन उसमें आज भी बड़े पैमाने पर विसंगतियां है जिसे दूर करने के लिए दो कमेटियां बनाई गई थी परन्तु उन कमेटियों द्वारा पूर्व सैनिकों की पेंशन में आज तक भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई।जिससे पूर्व सैनिकों में निराशा है। पुर्व सैनिक नरेश कुमार ने कहा कि सैनिकों का मनोबल टूटा है। इन विसंगतियों से भारतीय सेना के अधिकारियों और जवानों के बीच विश्वास और स्वार्थ पूर्ण भावना कमजोर हो रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक देश की रक्षा के लिए हर समय तैयार रहते हैं और देश में अपना अहम योगदान देते हैं लेकिन आज तक भी उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है जबकि वह सम्मानजनक पेंशन के हकदार हैं जिसकी अपेक्षा सरकार से करते हैं। इस मौके पर पूर्व सैनिक ओमवीर सिंह ने कहा कि सरकार को जल्द ही ओआरओपी की विसंगतियों को दूर करना चाहिए जिससे सैनिकों का मनोबल ऊंचा रह सके और पूर्व सैनिक भी अपने को समाज में गौरांवित महसूस कर सकें।

About Post Author