2025 तक ड्रग फ्री होगी देवभूमि खुलेंगे दो सरकारी नशा मुक्ति केंद्र

आज का युवा किसी न किसी बुरी आदत से जरूर ग्रस्त है जिसमे सबसे बुरी आदत जो आगे चलकर लत बन जाती है वो है नशा   आज विश्व भर में हर शहर , राज्य ,देश इस चुनौती से लड़ रहा है   कई जगह इसके प्रति अभियान भी चले आ रहे है , इसको रोकने के लिए कई कानून भी बनाए गए है लेकिन फिर भी लोग गलत तरीके से इसे समाज में हर जगह फेला रहे है   उतराखंड भी उन राज्यों में से एक है जो इस परेशानी से जूझ रहा है लेकिन अब इस देवभूमि को जल्द ही 2025 तक नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य तेय हो गया है  
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर  सिंह धामी ने राज्य में जल्द ही दो सरकारी  नशा मुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा की है   मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि को नशा मुक्त करने के लिए सभी को जिम्मेदारी और समन्वय से कार्य होगा   इस केंद्र के संबंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए  शुक्रवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में नार्को समन्वय की बैठक की गई   मुख्यमंत्री ने कहा की 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि का लक्ष्य हासिल करना है   ड्रग्स की सप्लाई करने वालों पर कड़ा प्रहार करने के साथ बच्चों और युवाओं को ड्रग्स की चपेट में आने से बचाना है   और पुलिस विभाग मुखबिर तंत्र को और मजबूत कर पुलिस, आबकारी व ड्रग्स कंट्रोलर को ड्रग्स सप्लाई की चेन को तोड़ने के लिए मिलकर काम करने को कहा   मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए   और ड्रग्स लेने वाले बच्चों और युवाओं की सही तरीके से काउंसिलिंग की व्यवस्था की जाने के निर्देश दिए

About Post Author