आज इन जिलों में भारी बारिश के आसार

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने आज राजधानी देहरादून के साथ ही नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow alert in Uttarakhand) जारी किया है.

इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बिजली गिरने के साथ ही गरज के साथ तेज बौछार की संभावना जताई है     संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं कहीं सड़कों व राजमार्गों पर अवरोध हो सकता है    उत्तराखंड में लोगों को अभी बारिश से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है 

इसके साथ ही बारिश के मौसम में कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है  जैसे मॉनसून के दौरान भूस्खलन क्षेत्र से दूर रहें  बिजली चमकने के दौरान पेड़ों से दूर रहें    नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं  मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखें इत्यादि 

प्रदेश की राजधानी  देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है 

About Post Author