रिपोर्ट – कान्ता पाल
उत्तराखंड – नैनीताल स्थित कैंची धाम मंदिर में 15 जून को भव्य मेले का आयोजन होने जा रहा है। कैंची धाम में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन तैयारी में जुट गया है। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीना ने बताया कि श्रद्धालुओं को शटल से कैंचीधाम के लिए भेजा जायेगा।
श्रद्धालुओं के लिए बड़ी संख्या में शटल सेवा
आपको बता दें कि कैंची धाम में 15 जून को होने वाले मेले से पहले पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इस वर्ष भारी भीड़ को देखते हुए भवाली और नैनीबैंड बाई पास में पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए बड़ी संख्या में शटल सेवा भी चलाई जाएगी।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती
एसएसपी ने बताया कि भारी भीड़ को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी, जिससे ट्रैफिक नियंत्रण में रहे और धाम में आने वाले भक्तो को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। श्रद्धालुओं को भीमताल में रोककर टैक्सी सटल सेवा के माध्यम से दर्शन के लिए मंदिर तक भेजा जाएगा| पुलिस फोर्स और ट्रैफिक पुलिस को टूरिस्ट सीजन देखते हुए नैनीताल, भीमताल और भवाली में तैनात किया गया है |