उत्तर प्रदेश : सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुश वर्मा ने किसान जगदीश की जमीन हड़पने का किया प्रयास, शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

कानपुर- किसान बाबू सिंह आत्महत्या मामले के बाद अब कानपुर पुलिस एक और घटना का इंतजार कर रही है, जिस तरह से किसान बाबू सिंह के साथ धोखा करके जमीन हड़पने का प्रयास किया गया था, उसी तरह किसान जगदीश की भी जमीन हड़पने का प्रयास किया जा रहा है|

पुलिस कमिश्नर कार्यालय में किसान जगदीश ने प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उनकी ढाई बीघा जमीन का सौदा 70 लाख रुपए बीघा के हिसाब से समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख बताने वाले कुश वर्मा से हुआ था, जिसके बाद कुश ने एक- एक लाख रुपए के चेक बतौर बयाने के रूप में दिए और रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करवा लिया| जिसके बाद किसान जगदीश ने जब सारी चेक बैंक में लगाई तो बाउंस हो गई| फिर जगदीश ने इसकी शिकायत कुश से की तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अब लिखा पढ़ी हो गयी है| हम तो जमीन पर कब्ज़ा करेंगे, जिसके बाद कुश ने अलग- अलग लोगों से मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करवा दिए|

आरोप लगाते हुए पीड़ित जगदीश ने कहा- वो तीन बार आला अधिकारियों से मामले की शिकायत कर चुका है लेकिन किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई| किसान ने कहा, अगर उसको न्याय नहीं मिला तो वो बाबू सिंह यादव की तरह आत्महत्या करके अपनी जान ले लेगा|

About Post Author