डिजिटल डेस्क- सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में चार दोस्तों की जान चली गई। ईद की छुट्टी में मौज मस्ती करने गए चार युवक चिलकाना रोड स्थित पूर्वी यमुना नहर में तेज बहाव में फंसकर डूब गए। गोताखोरों ने घंटों मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव उन्हें सौंप दिए। मामला सहारनपुर के चिलकाना रोड स्थित बड़ी नहर का है। जहां मोहल्ला आली की चुंगी निवासी कलीम (35), नवाबगंज निवासी जुबैर (34), खाताखेड़ी की कटहल कॉलोनी निवासी साकिब (26) और इंद्रा कॉलोनी निवासी अदनान (18) चारों दोस्त सोमवार दोपहर बाद नहाने के लिए चिलकाना रोड पर पूर्वी यमुना नहर पहुंचे थे।

अचानक बढ़े पानी के तेज बहाव से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नहाते समय अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और चारों युवक उसमें फंस गए। एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में चारों गहराई में समा गए। वहीं, पास में नहा रहे अन्य युवकों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग और राहगीर मौके पर जुट गए। सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल गोताखोरों को बुलाया। करीब तीन घंटे की खोजबीन के बाद शाम करीब छह बजे कलीम और जुबैर के शव बरामद किए गए। कुछ देर बाद अदनान और साकिब के शव भी पानी से निकाल लिए गए। घटना के संबंध में एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि, “चिलकाना रोड पर पूर्वी यमुना नहर में युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से चारों शव बरामद कर लिए गए हैं। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना किया, इसलिए पंचनामा भरने के बाद शव उन्हें सौंप दिए गए हैं।” चार युवकों की असामयिक मौत से उनके घरों में कोहराम मच गया है। गांव और मोहल्लों में मातम पसरा हुआ है। हर आंख नम है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना ने पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया है।