KNEWS DESK – इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की मेघालय में बेरहमी से हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ चैनलों तक इस दिल दहला देने वाली वारदात पर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। एक ओर जहां एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस मामले में न्याय की मांग करते हुए प्रतिक्रिया दी थी, वहीं अब पूर्वोत्तर भारत की मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस 18 की एक्स कंटेस्टेंट चुम दरांग का बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना के बहाने पूरे राज्य को दोषी ठहराए जाने पर गहरी चिंता जाहिर की है।
चुम दरांग ने किया पूर्वोत्तर का बचाव
चुम दरांग ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस संवेदनशील मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि एक व्यक्ति के अपराध के लिए पूरे राज्य या समुदाय को दोषी ठहराना न केवल गलत है, बल्कि बेहद खतरनाक सोच को बढ़ावा देता है। उन्होंने लिखा, “राजा रघुवंशी केस ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है। ये खबर शब्दों से परे दुखद है। मुझे यकीन है कि राजा के मिलने के बाद हर कोई उसकी पत्नी की सलामती को लेकर चिंतित था, लेकिन यह जानकर दिल टूट गया कि उस अपराध में उसी का हाथ था।”
‘पूरे राज्य को दोष देना ठीक नहीं’
चुम दरांग ने आगे लिखा, “मैंने देखा है कि इस घटना के बाद कई लोग पूरे राज्य, उसके स्थानीय लोगों और पूर्वोत्तर के क्षेत्र को दोष देने लगे हैं। क्या यही इंसाफ है? मैं यह नहीं कह रही कि हमारे यहां अपराध नहीं होते, लेकिन सीधे उंगली उठाना और पूरे समाज को कटघरे में खड़ा करना बेहद गलत है।”
मामला क्या है?
घटना की बात करें तो राजा रघुवंशी हाल ही में शादी के बाद अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ मेघालय हनीमून पर गए थे। कुछ ही दिनों में राजा लापता हो गए और फिर जंगल में उनकी लाश बरामद हुई। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि राजा की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी और सुपारी किलर के साथ मिलकर की थी।
सोशल मीडिया पर माहौल गर्म
इस दर्दनाक मर्डर केस के बाद सोशल मीडिया पर पूर्वोत्तर भारत को लेकर कुछ वर्गों द्वारा भड़काऊ और नफरत भरे कमेंट्स किए गए, जिसे लेकर कई लोगों ने नाराजगी जताई। चुम दरांग जैसी आवाज़ों ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि इस तरह की घटनाएं किसी पूरे समुदाय या राज्य की छवि खराब न करें।