ChatGPT का सर्वर हुआ डाउन, लाखों यूजर्स हो रहे परेशान

डिजिटल डेस्क- Open AI  की ChatGPT सेवा का सर्वर पूरी दुनिया में ठप्प हो गया है जिसकी वजह से ChatGPT का उपयोग करने वाले लाखों यूजर्स परेशान हो रहे हैं। इस सर्वर के पीछे टेक्निकल ग्लीच को बताया जा रहा है। कई यूजर्स ने इसे लेकर शिकायत भी की है कि वे 2 घंटे से ChatGPT का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें ChatGPT लॉगिन करने और Ghibli फोटो बनाने में error जैसी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।

दोपहर 12ः30 बजे से होने लगी थी दिक्कत

ChatGPT को दोपहर 12:30 बजे के आसपास से ही इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही थी। इसके बाद अगले तीन घंटों में आउटेज रिपोर्ट की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई। AI के साथ बातचीत करने वाले यूजर्स को एक मैसेज मिला, जिसमें लिखा था, यह नेटवर्क एरर है। कृपया अपना कनेक्शन चेक करें और फिर से ट्राई करें। अगर यह समस्या बनी रहती है तो कृपया help.openai.com पर हमारे हेल्प सेंटर के जरिए से हमसे कांटेक्ट करें।

अभी तक सामने नहीं आया कोई आधिकारिक बयान

अब तक OpenAI की तरफ से किसी कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। न ही यह साफ़ हुआ है कि सर्वर डाउन की असल वजह क्या है – तकनीकी गड़बड़ी, मेंटेनेंस या कोई साइबर हमला। कंपनी की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर भी अबतक कोई बयान सामने नहीं आया है, जिससे यूजर्स की चिंता और बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.