7 वर्षीय अगवा बच्चे को पुलिस ने 12 घंटे में किया बरामद, बदमाशों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट- अरहम अली (ब्यूरो चीफ)

मुरादाबाद:उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र से 7 वर्षीय बच्चे का अपहरण करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार किया , अपहृत बच्चा 12 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद| पूरा मामला थाना मझोला क्षेत्रान्तर्गत वुद्धि विहार से वैगनार कार सवार बदमाशों द्वारा शनिवार को एक बच्चे का अपहरण किया गया और अपहरण के पश्चात उसके पिता पर फोन द्वारा 40 लाख की फिरौती मांगी गई जिसकी पूरी जानकारी बच्चे के पिता ने पुलिस को दी और तहरीर देकर थाना मझौला पर मुकदमा दर्ज कराया|

मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीणा के नेतृत्व में तत्काल 5 टीम गठित कर सम्पूर्ण जपनद में व आस-पास के जनपदों में उपरोक्त बैगनार व अपहृत की बरामदगी हेतु द्वारा आरटी सैट जनपद के समस्त थानों को चैकिंग व बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु अवगत कराया गया| इस परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण जनपद में चैकिंग अभियान सक्रिय था| आज रविवार समय करीब सुबह 6 बजे आरटी सैट थाना बिलारी मोबाईल को क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन द्वारा अवगत कराया गया कि एक वैगनार सफेद रंग जिसका न0 यूपी 21 सीएन 2464 है, जिसका पीछा जरगांव की तरफ से बिलारी की तरफ आते हुए किया जा रहा है| बिलारी पुलिस ने तत्काल आगे से घेरा बन्दी की दोनों अभियुक्तों को मौके पर ही मय तमन्चा खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद किया गया| घायल अभियुक्तगण तथा उ0नि0 को उपचार के लिए जिला अस्पताल, मुरादाबाद में भर्ती कराया गया है|

एसएसपी मुरादाबाद द्वारा टीम के उत्साहवर्धन में 25 हजार रुपये के नकद इनाम की घोषणा की गई| अपहरणकर्ता बदमाश शशांक मेहता और अंकुश शर्मा ने पुलिस को
पूछताछ में बताया कि हम लोगों को पैसो की कमी थी, हमारे पड़ोस में नवनीत गुप्ता निवासी वुद्धि विहार जो कि हमारे पास में ही रहते हैं जिनको हम जानते हैं| उनका लड़का 7-8 साल का है जिसका अपहरण कर हम लोगों ने 40 लाख की फरौती मांगी थी, परन्तु हमारा प्लान सफल नहीं हुआ और हम लोग पकड़े गए|

About Post Author