लखनऊ: आगरा- एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, पलटी कार, एक परिवार के तीन लोगों की मौत

फिरोजाबाद: रविवार सुबह नगला खंगर क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से लखनऊ की तरफ जा रही स्विफ्ट डिजायर कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में ससुर, बहू और नातिन की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को यूपीडा टीम ने सैपई के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया।

बता दें कि दिल्ली के कौशिकपुरी निवासी 55 वर्षीय आसीन अंसारी अपने स्वजन के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से लखनऊ की तरफ जा रहे थे। हादसे के दौरान गाड़ी को उनका बेटा अजहरूद्दीन चला रहा था। वहीं सुबह करीब सवा सात बजे अजहरूद्दीन को झपकी लगने से अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस घटना में यासीन अंसारी पुत्र मुहम्मद सलामत अंसारी और उनकी बहू 32 वर्षीय इयारा खातून पत्नी मुहम्मद अजहरूद्दीन और आठ माह की बेटी सायरा पुत्री मुहम्मद अजहरूद्दीन निवासी कौशिकपुरी दिल्ली की मौत हो गई। घटना में अजहरूद्दीन के साले नसबुद्दीन घायल हो गए। घटना की सूचना पर नगला खंगर थाने की पुलिस और यूपीडा टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल नसबुद्दीन को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया। एसओ नगला खंगर महेश कुमार ने बताया कि चालक को झपकी लगने से कार डिवाइडर से टकराई थी।

ये भी पढ़ें-झारखंड: 12 टुकड़ों में काट फेंकी दूसरी पत्नी की लाश, गर्दन समेत कई हिस्से गायब, जांच में जुटी पुलिस

About Post Author