कानपुर- चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गोगूमऊ गांव में उस वक़्त सनसनी फ़ैल गईं ज़ब घर के बाहर सो रहे किसान देवनारायण उर्फ़ दीवारी लाल कटियार कों अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर ज़ब परिजन व पड़ोसी बाहर निकले तब तक हमलावर फरार हो गया था। खून से लथपथ शव देख परिजनों में में चीख-पुकार मच गईं। आनन फानन में परिजन और पड़ोसी उन्हें उपचार के लिए सीएचसी लें गये जहाँ से हैलेट के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया। हैलेट पहुंचने से पहले ही देवनारायण ने दम तोड़ दिया।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम
मृतक के छोटे भाई रामवीर ने बताया कि देवनारायण अविवाहित थे और हमारे साथ ही घर पर रहते थे। खेती किसानी के साथ ही घर पर एक छोटी परचून की दुकान चलाते थे। मंगलवार की रात करीब 10बजे वह खाना खाने के बाद बाहर पड़ी चारपाई पर सोये हुए थे। रात लगभग 11:30बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। बाहर जाकर देखा तो गोली देवी नारायण के लगी हुई थी ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल लें जाया गया लेकिन उन्होंने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर परिजनों से हमलावरों के बाबत जानकारी पूछी तो परिजन कोई जानकारी नहीं दें सके।इंस्पेक्टर राजकुमार राठौर ने बताया कि घर के बाहर सोये किसान कि गोली मारकर निर्मम हत्या की गईं है।
अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
इस पूरे मामले में चौबेपुर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। किसान की हत्या गोली मारकर की गई है। परिजनों ने किसी पर शक नहीं जताया है। जो तहरीर दी गई है, उसके आधार पर पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।