कलम छोड़ जब डीएम- सीडीओ ने लगाए चौके-छक्के तो सब रह गए हैरान

मेरठ। रविवार को जब जनपद के डीएम और सीडीओ ने क्रिकेट के मैदान में कलम छोड़कर बैट से चौके और छक्के लगाए तो सब देख कर हैरान रह गए। दरअसल रविवार को ग्राम पंचायत सचिव/ग्राम प्रधानों के मध्य एक सदभावना क्रिकेट मैच का आयोजन कैलाश प्रकाश स्टेडियम में किया गया था। जिसका उद्देश्य ग्राम पंचायतों में ओoडीoएफo प्लस अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों में तैजी लाने, साथ ही ग्राम प्रधानों एवम ग्राम सचिवों में एक एकता की भावना को जागृत करने के लिए किया गया। जिसके लिए 3-3 विकास खंडों की कुल 4 टीमों के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमे फाइनल मैच टीम SSD ( सरधना,सरूरपुर खुर्द, दौराला) एवम PHM (परीक्षितगढ़,हस्तिनापुर, मवाना) के बीच खेला गया।

विशेष अतिथि के रूप में जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी उपस्थित हुए। सबसे पहले डीएम और सीडीओ ने द्वारा दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर गोब्बारे उड़ाकर मैच का शुभारम्भ किया। इसके बाद ग्राम पंचायतों के प्रधान और सचिवों के कहने पर डीएम दीपक मीणा और सीडीओ शशांक चौधरी ने बैट हाथ में थाम कर चौके और छक्के लगाए, डीएम और सीडीओ को क्रिकेट खेलता देखते हुए सभी गदगद नजर आए और सभी ने तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया। वहीं दूसरी ओर फाइनल मैच टीम SSD द्वारा जीता गया, जिसमे विजयी टीम को जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

About Post Author