गुरूजी विद्यालय में पढ़ाने की बजाय पैग लड़ाने में व्यस्त, क्षेत्रीय लोगों ने वीडियो वायरल करके की जिलाधिकारी से शिकायत

KNEWS DESK-  अमरोहा से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। टीचर की इस करतूत ने गुरुओं के सम्मान को तार तार कर दिया। इन गुरु साहब को देखिए झूमेंगे, गजल गाएंगे, लहराके पियेंगे, तुम हमको पिलाओगे, बलखाके पियेंगे। ये गाना इन मास्टर साहब पर सटीक बैठता है। जिस स्कूल ने इन मास्टर साहब का भविष्य सुधारा हो, जिस कुर्सी ने इन्हें बोलने से लेकर भविष्य को उजागर बनाया हो। उसी कुर्सी की मर्यादा को ताक पर रख दिया। टेबल पर सजी शराब की बोतल ने इन गुरु को पोल खोलकर रख दी। क्या उम्मीद करेंगे अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य संवारने का?

स्थानीय लोगों द्वारा की गई शिकायत

बता दें कि टीचर अरविंद हसनपुर तहसील क्षेत्र के फैय्याजनगर प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं टीचर ने स्कूल को ही मयखाना बना डाला। वहीं स्थानीय युवक ने शराब पीते हुए टीचर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले को दबा दिया। वायरल वीडियो को देखकर स्थानीय लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और शिक्षा के इस मंदिर में टीचर शराब का सेवन कर रहे हैं। अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग वायरल वीडियो के बाद शराबी शिक्षक पर क्या कार्रवाई करता है। जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शराबी टीचर ने अपनी फजीहत और कार्यवाही के डर से ब्लैकमेलिंग का आरोप स्थानीय लोगों पर लगाया है।

नोट- K NEWS INDIA वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।