KNEWS DESK- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना पहला संबोधन देने वाले हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से देश की जनता प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया और देश के नाम संबोधन का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ये संबोधन तब सामने आयेगा जब दोनों देशों के मध्य युद्धविराम (सीजफायर) की घोषणा हो चुकी है। इस संबोधन को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम हुआ है और लोग जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर पाकिस्तान के साथ के तनाव के बारे में क्या कहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन खास इसलिए भी है, क्योंकि यह ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद उनका पहला सार्वजनिक भाषण होगा। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया था और इन ठिकानों में कई आतंकवादी भी मारे गए थे। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने अपनी तरफ से पलटवार करने की कोशिश की थी।
क्यों खास है पीएम का ये संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संबोधन न केवल भारत-पाकिस्तान संबंधों के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भारतीय सेना की कार्रवाई और पाकिस्तान के साथ जारी संघर्ष विराम पर भी महत्वपूर्ण संकेत दे सकता है। पिछले कुछ दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में वृद्धि हुई थी, लेकिन पीएम मोदी के संबोधन के बाद यह साफ हो जाएगा कि भारत इस संघर्ष विराम को लेकर किस दिशा में आगे बढ़ेगा।
10 मई को हो चुका है दोनों देशों के मध्य सीजफायर
10 मई को अचानक दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की घोषणा की गई। इस ऐलान के दौरान दोनों देशों ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि अब वे फिलहाल संघर्ष विराम के लिए तैयार हैं। इस संघर्ष विराम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का इंतजार किया जा रहा है। लोग जानना चाहते हैं कि क्या पीएम मोदी पाकिस्तान के साथ के तनाव पर कुछ नई दिशा देंगे या फिर भारत की सैन्य रणनीति पर कुछ नया ऐलान करेंगे।