गाजियाबाद: सीएम योगी को छात्राओं ने खून से लिखा पत्र,जानिए क्यों?

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक स्कूल की छात्राओं के द्वारा प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाने का केश सामने आया है। जब लड़कियों ने प्रधानाचार्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके बाद छात्राओं ने CM योगी को अपने खून से पत्र लिखा है। खून का लिखा हुआ पत्र वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि  गाजियाबाद थाना वेब सिटी क्षेत्र के बम्हेटा गांव का है। जहां आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य के ऊपर छात्राओं ने छेड़छाड़ के आरोप लगाया हैं। इस केस को लेकर पूर्व CM अखिलेश यादव ने भी ट्विट कर लिखा है कि  गाजियाबाद की छात्राओं ने CM जी को खून से पत्र लिखकर प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ की जो FIR कराई थी। उस पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई है। छात्राओं का ये भी आरोप है कि एक पुलिस अफसर ने उन्हें डांटा धमकाया व 4 घंटे थाने पर बैठाए रखा है। इस गंभीर विषय की तुरंत जाँच हो बहन-बेटियों की रक्षा सरकार सुनिश्चित करें।  खून से लिखे खत में छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वायरल पत्र में छात्राओें ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य रोजाना किसी ना किसी छात्रा को अपने ऑफिस में बुलाकर गंदी हरकतें करता था। छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल लड़कियों को धमकाता था कि अगर ये बात किसी को बताई तो उनकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। लेकिन जब कुछ लड़कियों ने हिम्मत करके ये बात अपने परिजनों को बताई तो परिजन मिलकर प्रधानाचार्य के पास गए। इस दौरान स्कूल के मैनेजर और प्रिंसिपल ने इन सब लोगों के साथ अभद्रता की और गंदी गालियां दीं।

About Post Author