ललित कला संस्थान के छात्रों की कला देखकर अभिभूत हूं- कुलपति

आगरा-  डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के सिविल लाइंस स्थित संस्कृति भवन में ललित कला संस्थान के छात्रों द्वारा तीन दिवसीय डिग्री एक्सहिबिशन के अंतिम दिन समापन समारोह| समापन समारोह के अवसर पर प्रदर्शनी के अवलोकन के उपरांत कुलपति प्रोफ आशु रानी ने कहा कि यह प्रदर्शनी देखकर अभिभूत हूं| अनेक प्रकार की तकनीकों से निर्मित, कला पेंसिल द्वारा बनाए गए चित्र, पॉलिथीन द्वारा, कांच द्वारा, अन्य विभिन्न माध्यमों के द्वारा बनाए गए चित्र देखकर कुलपति ने कहा कि ऐसी तकनीक बहुत ही शानदार है| ऐसे छात्र विश्वविद्यालय तथा समाज व परिवार का नाम रोशन करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत ऐसे छात्र समाज को बहुत ही सुंदर संदेश दे रहे हैं। आज के समापन सत्र के कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति तथा विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने दीप प्रज्वलित कर किया| कुलपति का स्वागत छात्रा रूपाली शाक्य तथा पलाश अवस्थी ने किया, कुलसचिव का स्वागत अदिति अरेले तथा रोहित कुशवाहा ने किया, प्रीति शाह के द्वारा एक सुंदर सी पेंटिंग कुलपति को तथा रोहित कुशवाहा द्वारा एक पेंटिंग कुलसचिव को भेंट की गई तथा छात्र सुदेश ने भी अपनी कृति गिलास आर्ट वर्क एक फ्लावर पोत भेंट किया। इस अवसर पर ललित कला संस्थान के छात्र प्रसून संघर्षी के द्वारा हर हर महादेव का गायन किया गया तथा संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक पंडित देवाशीष गांगुली के नेतृत्व में एक प्रेरणा गीत …..मन में नई उमंगे जगाकर, आंखों में इंद्रधनुषी सपने सजा कर… प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक के द्वारा सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गईं व संचालन शिक्षक दीपक कुलश्रेष्ठ ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ममता बंसल के द्वारा किया गया। छात्र सहयोग स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर पारस जैन का रहा तथा संस्थान के सभी शिक्षकों देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ. शीतल शर्मा, डॉ शार्दूल मिश्रा, डॉ अलका शर्मा, डॉ मनोज कुमार, डॉ अरविंद कुमार राजपूत, गणेश कुशवाहा तथा लक्ष्मी गौतम मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के पश्चात ललित कला संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा एक फेयरवेल पार्टी का भी आयोजन किया गया| इस पार्टी में एमएफए फाइनल ईयर के छात्रों के लिए जूनियर छात्रों द्वारा एक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया| जिस पार्टी में जूनियर्स ने नृत्य नाटिका तथा समाज को संदेश देने वाली क्लासिकल 25 प्रस्तुतियां दी। इन प्रस्तुतियों को ठीक से संचालन करने में नवलेश मिश्रा, मारवी महाजन, सौम्यदेव, अग्रिमा, शिखा, आयुषी, शैव्यावर्मा, निधि, निशू, शिवमंगल, अश्वनी, हरिओम, विशाल, यांशु, अजय वर्मा, पलाश अवस्थी, रोहित कुशवाहा, शिवानी शर्मा, सुदेश अंशिका गर्ग, आकाश, हर्ष, अलीजा आराध्या, राहुल, हेमंत, निशा, वादिल, समृद्धि, संस्कृति, तेजपाल, काजल सिंह, प्रिया, राहुल कुशवंशी, सिद्धांत आदि के द्वारा किया गया, जिसमें मास्टर डिग्री के छात्रों ने अपने जूनियर्स को नया प्लेटफार्म देने की बात कही तथा हमेशा सहयोग तथा आवश्यकता होने पर उपस्थित होने की बात कही जिनका धन्यवाद बी एफ ए के सभी जूनियर्स ने किया।

About Post Author