यूपी में वर्चुअल रैली करेंगे असदुद्दीन ओवैसी, तैयारी पूरी

मिशन यूपी पर ओवैसी

लखनऊ- प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ऑलइंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन यानी एमआईएम ने अब कमर कस ली है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक एमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आज मीडिया के सामने आकर खुद इसकी जानकारी दी। उन्होने कहा कि हमारी पार्टी प्रदेश की 100 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, अपने प्रत्य़ाशियों के लिये हम अब वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। उन्होने कहा कि हम उन्हीं सीटों पर अपने उम्मीदवार रहें हैं, जहाँ पर हमारे प्रत्याशी अपनी जीत का परचम लहरा देंगे।

कल ही घोषित किये हैं 9 प्रत्याशी

पिछले साल हुये बिहार विधानसभा चुनावों में एमआईएम के 5 प्रत्य़ाशियों को जीत से उत्साहित चल रही ओवैसी अब यूपी में बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिये तैयारी कर रही है। इसी क्रम में एमआईएम ने कल 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जिनमें गाजियाबाद के लोनी से डॉ. मेहताब, हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर से फुरकान चौधरी, धुलना हापुड़ से हाजी आरिफ, मेरठ के सिवाल खास से रिफत खान उम्मीदवार, मेरठ के सरधना से जीशान आलम, किठौर मेरठ से तस्लीम अहमद, सहारनपुर से अमजद अली को, बरेली से शाहीन रज़ा खान, सहारनपुर देहात से मरगूब अली को उम्मीदवार बनाया गया है। फिलहाल अब देखना ये है कि औवैसी की पार्टी के ये उम्मीदवार कितना गुल खिला पाते हैं।

About Post Author