बाराबंकी में मतदाता जागरुकता के लिये कलेक्ट्रेट परिसर से निकाली गई मशाल रैली

रिपोर्ट- मो0 रज़ी सिद्दीकी 

बाराबंकी – मतदाता जागरूकता अभियान ‘स्वीप’ के अंतर्गत बाराबंकी जिले में एक मशाल रैली का आयोजन किया गया। यह मशाल रैली ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर से पुलिस लाइन तक निकाली गई। जिसमे हजारों की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग लिया |

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान ‘स्वीप’ के अंतर्गत बाराबंकी जिले में एक मशाल रैली का आयोजन किया गया| इस रैली का समापन पुलिस लाइन ग्राउंड में हुआ जिसमे हजारों कि संख्या में लोग मौजूद रहें| चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने आम जनमानस के बीच मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसके तहत इस मशाल रैली का आयोजन किया गया|

लोकतंत्र के महोत्सव यानी चुनाव के इस अवसर पर कलेक्ट्रेट से लेकर पुलिस लाइन तक मशाल को सभी ने एक दूसरे के हाथों से लेकर पहुंचाया। इस दौरान पुलिस लाइन में ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान में सम्मिलित होने और चुनावी प्रक्रिया के प्रति जागरूकता की शपथ भी दिलाई।

About Post Author