‘आस्था के आधार पर आरक्षण नहीं होने देगी भाजपा’, भरूच में बोले अमित शाह, कांग्रेस पर भड़के केंद्रीय गृह मंत्री

KNEWS DEKS-  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार यानि आज गुजरात के भरूच में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनसुखभाई वसावा के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म को आरक्षण का आधार नहीं बनाएगी|

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कई बार एससी और एसटी आरक्षण पर कब्जा कर मुसलमानों को आरक्षण देने की कोशिश की। हमने अपने घोषणापत्र में कहा है कि धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं दिया जा सकता है। इन सभी प्रयासों को बीजेपी विफल कर देगी और आदिवासियों, ओबीसी और दलितों को आरक्षण देगी|

अमित शाह बोले – कांग्रेसी वोट बैंक के चक्कर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में भी नहीं आए | Ram Lalla's life was not even sacrificed for the sake of Congress vote

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आने पर कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सोनिया, खड़गे, राहुल सहित कांग्रेस पार्टी को आमंत्रित किया गया था लेकिन उन्होंने वोट बैंक के लिए राजनीति की, आपको समझना चाहिए कि वोट बैंक किसका है… उन्होंने वोट बैंक के लिए ऐसा किया, तो मुझे बताएं कि क्या आप उन लोगों का समर्थन करेंगे जो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए?

आपको बता दें कि आम चुनाव के तीसरे चरण के दौरान 7 मई को गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों के साथ-साथ पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.