केदारनाथ मंदिर के भीतर मोबाइल के इस्तेमाल पर होगा प्रतिबंध, पढ़ें ख़बर

उत्तराखंड-  चारधामों में से एक केदारनाथ धाम में भगवान शिव के दर्शन को लाखों तीर्थयात्री आते हैं। यह धाम श्रद्वालुओं की आस्था का बड़ा केन्द्र है लेकिन बीते कुछ समय से देखने में आ रहा है कि लोग केदारनाथ धाम के गर्भ गृह की तस्वीर मोबाइल पर खींचकर और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। जिससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है। ऐसे में मंदिर समिति ने इस बारे में नियम बनाने का निर्णय लिया है जिसमें मंदिर के भीतर मोबाइल को नहीं ले जाया जा सकता। इसके लिए मंदिर के बाहर मोबाइल रखने की भी व्यवस्था बनाई जाएगी। फिलहाल दर्शन के लिए आए तीर्थयात्रियों को मंदिर में प्रवेश करने से पहले मोबाइल बंद करने को कहा गया है।

गर्भग्रह की तस्वीर और वीडियो वायरल करने पर प्रतिबंध

केदारनाथ धाम में लाखों की संख्या में श्रद्वालु अपनी आस्था के चलते आते हैं लेकिन बीते समय कुछ ऐसी घटना देखने में आई जिससे लगा कि कुछ लोग इसे पर्यटक स्थल मान रहे हैं। जिसमें बीते समय एक महिला द्वारा गर्भगृह में शिवलिंग पर नोट बरसाने, गर्भग्रह की वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर डालने के मामले सामने आये हैं। इन सब को रोकने के लिए मंदिर समिति ने यह फैसला लिया है कि मंदिर के भीतर मोबाइल का इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जायेगा। मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी के अनुसार मंदिर क्षेत्र में अमर्यादित गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई को कहा है।

About Post Author