बाराबंकी: ट्रेन में बम की सूचना से यात्रियों में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम, नहीं मिली कोई विस्फोटक वस्तु

बाराबंकी – उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में ट्रेन में एक लावारिस बैग पड़ा हुआ मिला| यात्रियों ने लावारिस बैग में बम होने की सूचना जीआरपी पुलिस को दी| जेल प्रशासन और जीआरपी पुलिस को लावारिस बैग में बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया | आनन – फानन में सभी अधिकारी बम स्क्वॉड के साथ में मौके पर पहुंचे और ट्रेन की सभी बोगियों की सघन तलाशी में जुट गए | कड़ी मेहनत के बाद किसी भी बोगी में किसी प्रकार की कोई विस्फोटक वस्तु या बम नहीं मिला, तब जाकर कहीं यात्रियों ने चैन की सांस ली ट्रेन की तलाशी के बाद में ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया है ।

लगभग 1 घंटा ट्रेन खड़ी कर पुलिस के अधिकारियों के द्वारा की गयी सघन चेकिंग

आपको बता दें कि पूरा मामला बाराबंकी रेलवे स्टेशन का है जहां पर ग्वालियर से चलकर बरौनी जाने वाली ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस की एक बोगी में लावारिस वस्तु होने की सूचना मिली| जिसके बाद में यात्रियों में हड़कंप मच गया| रेलवे के अफसरों ने आर्मी, पुलिस, बम और डॉग स्क्वायड टीम को सूचित कर रविवार सुबह करीब 9: 31 पर बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रुकवा लिया। यात्रियों को ट्रेन से उतार कर करीब 50 मिनट तक सर्च ऑपरेशन चलाया। ट्रेन की हर बोगी में सघन तलाशी ली, लेकिन बम या विस्फोटक जैसी कोई भी वस्तु ट्रेन में नहीं मिली, जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया|

किसी प्रकार की कोई विस्फोटक वस्तु  बरामद नहीं हुई 

दरअसल आपको बता दें की ट्रेन की एक बोगी में लावारिस बैग मिला था, जिसके बाद में यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी और बताया गया कि इस ट्रेन की बोगी में बैग मिला है जिसमें बम है, जिसके बाद में रेल प्रशासन में हडकंप मच गया| काफी मशक्कत के बाद छानबीन के बाद भी किसी प्रकार की कोई विस्फोटक वस्तु ट्रेन में बरामद नहीं हुई| जिसके बाद ट्रेन को अपने गन्तव्य के लिए रवाना कर दिया गया ।

About Post Author