यूपी के लोगों का इंतजार होगा खत्म, फरवरी के पहले सप्ताह में सीएम योगी लांच करेंगे आवासीय योजना

KNEWS DESK- गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तरफ से कालेसर में आवासीय योजना लांच करने की तैयारी पूरी कर ली गई है| 80 एकड़ में विकसित होने वाली इस योजना को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ फरवरी के पहले सप्ताह में लांच कर सकते हैं|

एक से तीन फरवरी के बीच कार्यक्रम हो सकता है| इसके साथ ही 100 करोड़ रुपये लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी होगा| एसडी इंटरनेशनल की तरफ से लगभग 250 करोड़ रुपये का निवेश किया जाना है| कंपनी की औद्योगिक इकाई के लिए सीएम योगी द्वारा उसी दिन भूमि पूजन भी किया जाएगा|

Uttar Pradesh Chief Minister Office, Lucknow

गीडा की ओर से लंबे समय बाद आवासीय योजना लांच की जा रही है| कालेसर से जगदीशपुर फोरलेन बाईपास पर कालेसर में विकसित होने वाली इस योजना में विभिन्न आकार के लगभग 320 से अधिक भूखंड होंगे| योजना लांच होने के बाद इसके लिए आवेदन भी आमंत्रित किए जाएंगे| इसको लेकर लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे| गीडा की सीईओ अनुज मलिक ने बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह में सीएम योगी के हाथों कालेसर में आवासीय योजना लांच की जाएगी|

About Post Author