महापौर प्रमिला पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यकारिणी की बैठक, पार्कों को कब्जा मुक्त कराने के दिए सख्त निर्देश

रिपोर्ट – सारिका गुप्ता 

कानपुर – चुनाव से पहले कानपुर शहर में चल रही योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए और नगर निगम के बजट को पास करने के लिए कार्यकारिणी की बैठक आज संपन्न हुई।

आपको बता दें कि महापौर प्रमिला पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यकारिणी की बैठक में 181 करोड़ की टैक्स वसूली पर पार्षदों को अपने वार्डों में कार्य करने के लिए 20% की धनराशि की मंजूरी दी गई। इसके साथ ही धनकुट्टी में ध्वस्त हुए अस्पताल पर स्थापना निधि से महिला छात्रावास बनाने का प्रस्ताव पास हुआ। गल्ला मंडी कलेक्टर गंज में कमर्शियल कंपलेक्स के निर्माण पर सहमति जताई गई है|

इस दौरान महापौर प्रमिला पांडे ने अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाई। चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने वाली है 3 महीने तक अधिकारी टैक्स वसूली के साथ-साथ विकास पर भी काम करेंगे। शहर में 792 पार्क हैं, लोग मंदिर और मस्जिद के नाम पर लगभग 291 पार्कों पर कब्जा कर चुके हैं| इन पार्कों को कब्जा मुक्त करने के सख्त निर्देश भी दिए गए। गर्मी के चलते बड़ी ईदगाह पर भी टिनसेट लगाने के प्रस्ताव पर भी मोहर लगी।

About Post Author