मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल बीजेपी में हुईं शामिल, पार्टी को लेकर गायिका ने जताई खुशी

KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल शनिवार यानि आज बीजेपी में शामिल हो गईं हैं| भाजपा में शामिल होने पर भारतीय गायिका ने कहा कि मैं उस पार्टी में शामिल हो रही हूं, जिसका सनातन से गहरा संबंध है| यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज बीजेपी में शामिल हो रही हूं|

पार्टी मुख्यालय में अनुराधा पौडवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वो उनके नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल होकर खुश हैं| अनुराधा पौडवाल ने अपनी खुशी जताते हुए कहा कि मैं खुश हूं क्योंकि मैं आज उन लोगों को ज्वाइन कर रही हूं, जिनका सनातन से गहरा नाता है| मैंने फिल्म इंडस्ट्री में डिवोशनल गाने भी गाये हैं, जिस समय रामलला की स्थापना हुई और वहां मुझे गाने का मौका मिला| यह मेरा सौभाग्य है| मशहूर प्लेबैक सिंगर पौडवाल, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी सहित कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुईं|

गायिका के बारे में…

आपको बता दें कि अनुराधा पौडवाल एक मशहूर गायिका हैं| उनका जन्म 27 अक्टूबर 1952 में कर्नाटक में हुआ था| 1973 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी| उन्होंने यशोदा से मराठी सिनेमा इंडस्ट्री में भी डेब्यू किया| फिर उन्होंने गैर फ़िल्मी मराठी गीतों का एक रिकॉर्ड जारी किया, जिसे ‘भाव गीतेन’ के नाम से जाना जाता है, जो काफी मशहूर हुआ|

About Post Author