सुल्तानपुर : ऑनलाइन पुनर्विकास एवं शिलान्यास कार्यक्रम का हुआ आयोजन,36•9 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक व स्मार्ट रेलवे स्टेशन

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन परिसर में आज ऑनलाइन पुनर्विकास एवं शिलान्यास कार्यक्रम का हुआ आयोजन। 36•9 करोड़ की लागत से आधुनिक व स्मार्ट रेलवे स्टेशन बनेगा। जनप्रतिनिधियों एवं रेलवे के अधिकारियों आम जनता ने शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल संबोधन को ध्यान से सुना।

दरअसल आपको बता दें कि आज यानी 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 508 रेलवे स्टेशनों का ऑन लाइन पुनर्विकास एवं शिलान्यास किया।बताते चलें कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी के प्रस्ताव पर केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा सुलतानपुर रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत किया गया है।इसके कायाकल्प के लिए केन्द्र की मोदी सरकार ने 36•9 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है।इस बजट से नये स्टेशन का निर्माण, पोर्टिको का प्रावधान, द्वितीय प्रवेश पर भी नये स्टेशन भवन एवं सरकुलेटिंग एरिया का निर्माण व विकास होगा। सरकुलेटिंग एरिया में यात्रियों के आगमन एवं प्रस्थान हेतु चौड़ी सड़कों का निर्माण, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, स्थानीय शिल्पकला एवं संस्कृति के समावेशन से सौन्दर्यीकरण एवं हरित पट्टी का विकास होगा। इसके अलावा 12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज का निर्माण, जिसरा रूफ प्लाजा के रूप में विकास होगा।

स्टेशन भवन में यात्रियों के लिए फूड प्लाजा, आधुनिक प्रतिक्षालय, बेबी फीडिंग कक्ष, एग्जीक्यूटिव लाउंज एवं व्यावसायिक बैठकों के लिए स्थान व लाकर रूम बनाया जाएगा।इसके अतिरिक्त लिफ्ट,रैम्प एवं स्वचालित सीढियों का प्रावधान होगा। इसके साथ आधुनिक कोच गाइडेंस एवं इंडीकेशन बोर्ड, सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु सी.सी.टी.वी. कैमरा, फ्री वाई-फाई की सुविधा, जीपीएस क्लाॅक एवं स्वचालित यात्री उद्घोषणा का प्रवधान होगा।इसमें प्लेटफार्म चार की तरफ यूटीएस काउंटर और टू व्हीलर पार्किंग भी बनेगी।पुनर्विकास के शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी,सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह,विधायक विनोद सिंह,विधायक सीताराम वर्मा,विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा,जिलाधिकारी जसजीत कौर,पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा एवं रेलवे के डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनयर संजीत सिंह नोडल अधिकारी सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

स्वामी प्रसाद मौर्या को कराना चाहिए अपने दिमाग का इलाज- प्रदेश मंत्री शंकरगिरी

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी विभिन्न योजनाओं से देशवासियों को तोहफा देने का काम कर रहे हैं।सांसद, विधायक एवं पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से आज हर काम सम्भव हो पा रहा है।उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्या पर टिप्पणी करते हुए कहा कि किसी पागल के बारे में ज्यादा टिप्पणी नहीं करनी चाहिए स्वामी प्रसाद मौर्या को अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए।

यह भी पढ़ें… संसद की सदस्यता खत्म होने के सवाल पर बोले पर रामशंकर कठेरिया, कहा-जब तक माननीय स्पीकर जी का कोई निर्देश नहीं…

About Post Author