ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुई SDM, कहा -“उनके साथ इस तरह की धोखाधड़ी हो सकती है तो आम इंसानों के साथ क्या होता होगा”

रिपोर्ट – रईस अल्वी 

उत्तर प्रदेश – संभल जिले में तैनात महिला डिप्टी कलेक्टर ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुई है| उन्होंने एमेजॉन से मेडिकल उपकरण ऑर्डर किया था मगर ऑर्डर पैकेज में मेडिकल उपकरण की जगह नैपकिन का पैकेट हाथ लगा| इस मामले में महिला एसडीएम ने उपभोक्ता फोरम में जाने की बात कही है।

ऑनलाइन ऑर्डर के तहत किया था 30 हजार रुपयों का भुगतान 

बता दें कि संभल जिले में डॉक्टर वंदना मिश्रा बहजोई मुख्यालय पर  डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा ने बताया कि के पद पर तैनात हैं, हालांकि वह जिले के चंदौसी में रहती हैं| डॉक्टर वंदना मिश्रा के मुताबिक उन्होंने बीते दिनों ऑनलाइन कंपनी एमेजॉन पर मेडिकल संबंधी कुछ उपकरण मंगाए थे, जिसका उन्होंने ₹30000 का भुगतान ऑनलाइन ऑर्डर के तहत कर दिया था | गुरुवार को डिलीवरी बॉय उनके चंदौसी स्थित आवास पर ऑर्डर पैकेट लेकर पहुंचा था जब उन्होंने डिलीवरी बॉय से ऑर्डर पैकेट खुलवाने को कहा तो उसमें नैपकिन का पैकेट निकला, जिस पर उनके होश उड़ गए|

महिला डिप्टी कलेक्टर ने डिलीवरी बॉय को भेजा पुलिस चौकी 

ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुई महिला डिप्टी कलेक्टर ने डिलीवरी बॉय को अपने होमगार्ड से पकड़वाया और उसे पुलिस चौकी पर भेज दिया| डिलीवरी बॉय से नाराजगी जाहिर करने की एक वीडियो भी वायरल हो रही है| महिला अधिकारी ने बताया कि जब उनके साथ इस तरह की धोखाधड़ी हो सकती है तो आम इंसानों के साथ क्या होता होगा|

कंपनी के मैनेजर को दिया एक दिन का समय दिया

डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा ने बताया कि इस मामले में उन्होंने एमेजॉन कंपनी के मैनेजर को एक दिन का समय दिया है, अगर इस दौरान उनका ऑर्डर कराया हुआ सामान नहीं आता है तो वह उपभोक्ता फोरम में जाएगी साथ ही पुलिस कार्रवाई की बात भी कही है।

About Post Author