प्रशांत कुमार बने यूपी के कार्यवाहक DGP, अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज

KNEWS DESK- यूपी के विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को राज्य का नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) बनाया गया| वह प्रदेश के लगातार चौथे कार्यवाहक DGP होंगे| वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में लगातार कार्यवाहक डीजीपी बनाए जाने को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है|

सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश के नये डीजीपी होंगे| इससे पहले वह विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून—व्यवस्था) के पद पर तैनात थे| वह विजय कुमार का स्थान लेंगे, जो आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं| बिहार के सीवान जिले के मूल निवासी 58 वर्षीय प्रशांत कुमार यूपी के लगातार चौथे कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक होंगे|

वर्ष 1987 बैच के अधिकारी मुकुल गोयल को 11 मई 2022 को कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में पद से हटाये जाने के बाद से उत्तर प्रदेश में किसी भी स्थायी डीजीपी की नियुक्ति नहीं हुई है| गोयल को हटाये जाने के बाद डी. एस. चौहान प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी बने थे, जो अप्रैल 2023 में सेवानिवृत्त हो गये| उसके बाद एक महीने के लिये आर. के. विश्वकर्मा कार्यवाहक डीजीपी बने| उनके सेवानिवृत्त होने के बाद 31 मई को विजय कुमार को कार्यवाहक पुलिस प्रमुख बनाया गया था, जो आज सेवानिवृत्त हो गये|

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति को लेकर सरकार पर तंज कसा है| डीजीपी की नियुक्ति से कुछ देर पहले सपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा, लगता है एक बार फिर यूपी को कार्यवाहक डीजीपी मिलने वाला है| जनता पूछ रही है कि हर बार कार्यवाहक डीजीपी बनाने का खेल दिल्ली-लखनऊ के झगड़े की वजह से हो रहा है या फिर अपराधियों के संग सत्ता की सांठगांठ के कारण|

About Post Author