महंगाई की मार झेल रही जनता को शासन से राहत, मोबाइन वैन से मिलेंगी सस्ती सब्जियां

उत्तराखंड-  महंगाई लगातार बढ़ती ही जा रही है, ऐसे में भारी बरसात से फसलों को भी काफी नुक्सान हुआ है जिससे सब्जियों के दामों में भी दोगुने से ज्यादा वृद्धि हो गयी है। ऐसे में आमजन के लिए दो वक्त का भोजन जुटाना भी मुश्किल होता जा रहा है। आमजन की इसी पीड़ा को देखते हुए शासन ने अब मोबाइल वैन के माध्यम से कम दामों पर सब्जियां वितरित करवाने का फैसला लिया है। इससे आमजन को सब्जियों के बढ़ते दामों से राहत मिलेगी। कृषि सचिव दीपेन्द्र चौधरी ने इसको लेकर निर्देश दिए हैं। इसमें मंडी क्षेत्रों में मोबाइल वैन का संचालन किया जायेगा, और इन क्षेत्रों में कियोस्क भी लगाये जायेंगे।

कृषि सचिव ने अधिकारियों के साथ किया विमर्श

आमजन को राहत देने के लिए कृषि सचिव ने बीते दिन उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अधिकारियों के साथ वर्चुअली जुड़कर कहा कि मुख्य सब्जियों आलू, प्याज, टमाटर के दामों को कम दर पर लोगों को उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए मोबाइल वैन का संचालन मंडी क्षेत्रों में किया जाए। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में कियोस्क लगाने के भी निर्देश दिए। साथ ही फसलों को हो रहे नुक्सान को रोकने के लिए कोल्ड स्टोरेज की भी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। |

About Post Author