अधूरे सामुदायिक भवन को लेकर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज में आक्रोश, ठेकेदार के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की तैयारी

रिपोर्ट:विकास कुमार अंभोरे

कांकेर- प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला कांकेर के द्वारा चारामा में वार्ड क्रमांक 13 बंगला पारा में सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर समाज प्रमुखों को बार-बार दफ्तरों का चक्कर काटना पड़ रहा है| अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा झूठा आश्वासन देकर समाज के लोगों को गुमराह किया जा रहा है| प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा पूर्व में एसडीएम चारामा एवं सीएमओ चारामा को ज्ञापन दे कर स्पष्ट रूप से भवन के गुणवत्ता एवं कार्य में तेजी लाने के लिए निवेदन किया गया था, लेकिन किसी भी अधिकारी के द्वारा भवन का निरीक्षण नहीं किया गया, जिससे ठेकेदार को लापरवाही करने में बढ़ावा मिलता जा रहा है और आज तक अधूरे कार्य को पूरा नहीं किया गया है और न ही गुणवत्ता में किसी प्रकार का सुधार किया गया है|

वहीं ठेकेदार द्वारा दो-चार दिन काम कर महीना, 2 महीना तक कार्य को बंद कर दिया जाता है| समाज के द्वारा ठेकेदार को स्पष्ट रूप से 5 अप्रैल को भवन के उद्घाटन के लिए बताया गया था, समाज की बातों को अनदेखा करते हुए भवन के कार्य में किसी प्रकार का सुधार नहीं लाया गया है और अभी तक कार्य अधूरा एवं बंद पड़ा हुआ है। जिसको लेकर समाज के जनप्रतिनिधियों के द्वारा कलेक्टर को शिकायत करने का निर्णय लिया गया| यह जानकारी चंद्रशेखर केसरी यूथ जिला अध्यक्ष के द्वारा दी गई है|

About Post Author