छत्तीसगढ़ : दुर्गूकोंदल से 10 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति प्रमाण पत्र व सर्टिफिकेट किए गए वितरित

रिपोर्ट: विकास कुमार अंभोरे

कांकेर- प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन के द्वारा जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल क्षेत्र के विभिन्न गांव से 10 लड़कियों को आस्था ब्यूटी पार्लर में एक माह की ट्रेनिंग दी गई थी| ट्रेनिंग के बाद जनपद पंचायत से राधा जैन जनपद सदस्य, डी. आर. ठाकुर विकास विस्तार अधिकारी, आर. के. शोरी. करारोपण अधिकारी, जे. के. साहू, के द्वारा 10 स्टूडेंट्स को रायपुर और हैदराबाद में नौकरी के लिए ऑफर लेटर व प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

डी. आर. ठाकुर विकास विस्तार अधिकारी द्वारा सभी छात्रों से चर्चा कर अच्छे से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए मार्गदर्शन दिया और उज्वल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से ब्यूटी पार्लर सेंटर हेड चंद्रकांत देवांगन, भानू साहू, बिनेक सिन्हा, आस्था ब्यूटी पार्लर ट्रेनर फागेश्वरी उपस्थित रहे।

About Post Author