मुल्ला ” मुलायम” जैसे नेता की तलाश में मुस्लिम !

पंचायत से लेकर वार्डो तक मुस्लिमों की पसंद बन रहे “योगी”

खत्म हो रहा है MY फैक्टर का जादू

मनीष श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ लखनऊ, केन्यूज़ इंडिया

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की सियासत में नए समीकरण देखने को मिल रहे हैं जहां MY फैक्टर का दंभ भरने वाली समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव में पीछे, तो वहीं भाजपा मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने में कामयाब नजर आई. उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समाज अधिकांश रूप से समाजवादी पार्टी को ही अपनी राजनीतिक पसंद मानता रहा है लेकिन समय के साथ मुस्लिम समाज का भी भरोसा समाजवादी पार्टी से टूटता दिख रहा है, इसके पीछे के कई कारण हैं. इनमें मुख्य रूप से केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक का मुद्दा उठाना और  मायावती का पसमांदा समाज को समर्थन है.

उत्तर प्रदेश में कई बार मुस्लिम और यादव गठजोड़ के सहारे समाजवादी पार्टी ने सत्ता हासिल की . उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को मुलायम सिंह पर इतना भरोसा था कि वह धीरे-धीरे मुल्ला मुलायम के नाम से पहचाने जाने लगे, या यूं कहें कि वह सभी राजनीतिक दलों से हटकर मुस्लिम समाज के सबसे बड़े हितैषी रहे. समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव उर्फ़ मुल्ला मुलायम पार्टी के हर मुस्लिम कार्यकर्ता को नाम से पहचानते थे. मुलायम सिंह के बाद मुस्लिमों को अखिलेश से बहुत उम्मीदें थी,लेकिन सियासी घटनाक्रम में आए उतार-चढ़ाव के बाद मुस्लिमों का भरोसा धीरे-धीरे समाजवादी पार्टी से कम होता दिखाई देने लगा, आजम खान का जेल जाना, मुख्तार पर शिकंजा कसना, अतीक अशरफ की सरेराह हत्या होना और इस पर अखिलेश का खुलकर ना बोलना, मुस्लिमों को संकेत दे गया.

निकाय चुनाव परिणाम इस बात की गवाही दे रहे हैं कि मुस्लिम मतदाता अब उस राजनीतिक दल की तलाश में जुट गए हैं जो उनकी आवाज को मजबूती से उठा सकें, उनके दर्द को बांट सके, और दिए गए घाव पर मरहम लगा सके.मतलब साफ है कि उनको मुलायम सिंह जैसे नेता की तलाश है.

यहां मुस्लिमों की पसंद बन रही बीजेपी

भाजपा ने पांच नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन एक भी जीत नहीं मिली . पालिका में सभासद के 37 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया था इनमें से 15 प्रत्याशी चुनाव जीते हैं. 30 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे, इनमें से 9 जीते हैं नगर पंचायत में सभासद के 215 पदों पर मुस्लिम प्रत्याशियों को मौका मिला. इनमें से 45 मुस्लिम जीते हैं 17 नगर निगम में मुस्लिम बहुल इलाके में पार्षद पद पर 103 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया था. इनमें से 6 मुस्लिम पार्षद चुने गए हैं.

निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली नेम मुस्लिम प्रत्याशियों की जीत पर कहा कि भाजपा को प्रदेश के मुस्लिम मतदाता वोट कर रहे हैं. मुस्लिम समझ चुके हैं कि सपा बसपा और कांग्रेस उन्हें सिर्फ एक वोट बैंक ही मानती है. भाजपा को पश्चिम क्षेत्र में 33 ब्रज में 16 कानपुर क्षेत्र में एक अवध में 13 काशी में 5 और गोरखपुर में 7 मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव जीत कर आए हैं. बहुचर्चित 100 सीट पर भी भाजपा की सहयोगी अपना दल के शरीफ अहमद अंसारी चुनाव जीते हैं.

यूपी नगर निकाय चुनाव 2023 भाजपा के मुस्लिम विजयी प्रत्याशी

1 – संभल के सिरसी नगर पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवार कौसर अब्बास ने हासिल की जीत ,

2- बरेली के धौरा टांडा नगर पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवार नदीमुल हसन ने हासिल की जीत ,

3 – मुरादाबाद के भोजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष की उम्मीदवार फ़र्ख़न्दा ज़बी

4 – सहारनपुर के चिलकाना नगर पंचायत अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी फूल बानो अंसारी

5 – हरदोई गोपामऊ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी वली मोहम्मद

6 – अयोध्या के भरतकुंड भदरसा वार्ड नम्बर 4 से सभासद भाजपा प्रत्याशी शोएब

7 – पैंतेपुर से जैनब जहां ने हासिल की जीत ,

8 – लहरपुर से जावेद अहमद ने हासिल की जीत ,

9 – नगर पंचायत गोपामऊ/हरदोई के वार्ड नं.1-कन्नौजी पक्षिमी से सभासद के प्रत्याशी नाजिश

10 – हरदोई के नगर पंचायत गोपामऊ से सभासद की प्रत्याशी फूलबानो

11 – नगर पंचायत गोपामऊ/हरदोई के वार्ड नं 4 फ़र्राश उत्तरी से सभासद के प्रत्याशी इस्लाम

12 – वार्ड नं.6 कन्नौजी पूर्वी से नईमुल्ला

13 – अमेठी नगर पंचायत वार्ड नंबर 2 से सभासद प्रत्याशी जेबा खान

14 – गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी हक़ीकून निशा

15 – लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी लुबना ख़ान

16 – मेरठ के सिवालखास नगर पंचायत के वार्ड 5 से भाजपा प्रत्याशी शहजाद

17 – मेरठ के सिवालखास नगर पंचायत के वार्ड 3 से भाजपा प्रत्याशी रुखसाना,

18 – भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कानपुर देहात के पूर्व जिला महामंत्री रवीश नकवी

19 – कानपुर देहात के नगर पुखराया के वार्ड नं 22 अब्दुल कलाम नगर से भाजपा उम्मीदवार शकील अहमद

20 – संत कबीर नगर जनपद के नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा के वार्ड नंबर 13 से सभासद पद के भाजपा उम्मीदवार राबिया अंसारी

21 – बुलन्दशहर जनपद के नगर पालिका परिषद शिकारपुर के वार्ड संख्या 15 से भाजपा प्रत्याशी फ़हमीदा

22 – बुलन्दशहर जनपद के नगर पालिका परिषद डिबाई वार्ड 16 से भाजपा प्रत्याशी सांबरा बेगम

23 – कानपुर देहात के नगर झींझक वार्ड नंबर 4 अब्दुल कलाम नगर से सभासद उम्मीदवार सहवाल अंसारी

24 – कानपुर नगर पंचायत सिकंदरा वार्ड नंबर 9 से भाजपा उम्मीदवार आले रज़ा नकवी जी ने हासिल की जीत ,

25 – बेहट नगर पंचायत में वार्ड नम्बर 6 से मो यूसुफ

26 – चिलकाना नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 13 से अमजद

27 – चिलकाना नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 10 से आतिफरा

28 – चिलकाना नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 7 से तोकीर

29 – चिलकाना नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 12 से इनाम

30 – शामली जनपद के नगर पालिका वार्ड 6 से सलमान

31 – एटा के मघसरा के वार्ड 12 से रानी

32 – एटा के वार्ड 16 से जमील

33 – एटा के वार्ड 1 से दानिश अल्वी

34 – एटा के वार्ड 10 से वकील अहमद

35 – गोंडा जनपद से सभासद प्रत्याशी मोo सई

36 – बिलासपुर नगर पालिका वार्ड नंबर 23 से शाहीन जहां

37 – बिलासपुर नगर पालिका वार्ड नंबर 25 से अनम खा

38 – सेफनी नगर पंचायत वार्ड नंबर 14 से आमना

39 – केमरी नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 से रेशमा बेगम जी ने हासिल की जीत,

40 – गोरखपुर महानगर के वार्ड नंबर 5 से हकीकुन निशा ने हासिल की जीत,

41 – बलिया नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 3 से साबिया ने हासिल की जीत,

42 – बलिया नगर पंचायत सिकंदरपुर के वार्ड नंबर 13 से मोहम्मद शोएब खान,

43 – सन्तकबीरनगर नगर पंचायत हेसर के वार्ड नंबर 13 से राबिया खातून

44 – लालगंज नगर पंचायत निजामाबाद के वार्ड नंबर 3 से शारिक खान आजमी

45 – देवरिया नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 22 से नवाब हुसैन

46 – बस्ती नगर पंचायत बनकटी के वार्ड नंबर 9 से शबनम बानो

47 – बस्ती नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 8 से मोहम्मद इदरीश

48 – बीसलपुर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 9 से तबस्सुम बेगम
49 – शाहजहांपुर नगर पंचायत बण्डा के वार्ड नंबर 14 मुरादपुर प्रथम से इदरीशा,

50 – शाहजहांपुर नगर पंचायत निगोही वार्ड नम्बर 11 अब्दुल कलाम नगर से समसुल ने हासिल की जीत,

51 – धौरा टांडा वार्ड नंबर 4 से रूबीने हासिल की जीत,

52 – धौरा टांडा वार्ड नंबर 6 गोटिया से मुकर मीन ने हासिल की जीत,

53 – शीशगढ़ वार्ड नंबर 9 कुरेशी नगर से उजैर अहमद ने हासिल की जीत,

54 – शीशगढ़ वार्ड नंबर 12 से शमशा बेगम ने हासिल की जीत,

55 – बदायूं के नगर पंचायत सैदपुर के वार्ड नंबर 8 से रिजवान ने हासिल की जीत,

56 – बदायूं के सरवनू वार्ड नंबर 10 से रोशमीन ने हासिल की जीत,

57 – बदायूं के वार्ड नंबर 16 से कनीज फातमा ने हासिल की जीत,

58 – बदायूं नगरपालिका ककराला वार्ड नंबर 13 से सुगरा बेगम ने हासिल की जीत,

59 – नोगावा सादात से नजफ़ अली ने हासिल की जीत,

60 – अमरोहा के वार्ड नम्बर 34 से मोहम्मद दानिश अंसारी ने हासिल की जीत,

61 – अमरोहा के सराय कोहना वार्ड नम्बर 14 से फहीम अंसारी ने हासिल की जीत।

About Post Author