टीन शेड हादसे के बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने जन्मदिन के मौके पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को किया निरस्त, धीरेन्द्र शास्त्री ने जताया घटना पर शोक

डिजिटल डेस्क- मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में आज सुबह हुए टीन शेड हादसे में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के जन्मदिन को परिवार के साथ मनाने आये एक श्रद्धालु की मौत पर बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा किसी के बस में नहीं होता। हमें दुख है कि एक व्यक्ति का शरीर नहीं रहा और कुछ लोग घायल हुए हैं। इसके साथ ही धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने जन्मदिन के अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है।

हादसे में एक व्यक्ति की हो गई थी मौत

आपको बताते चलें कि आज सुबह बागेश्वर धाम में आरती के बाद अचानक से पानी बरसने लगा, जिस कारण वहां मौजूद लोगों ने बरसात से बचने के लिए पास में बने टीन शेड में शरण ली थी। टीन शेड के अचानक से गिरने से बस्ती जिले के श्यामलाल कौशल की मौत हो गई थी, जबकि अन्य 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कल होने वाले जन्मदिन को साधारण तरीके से मनाया जाएगा

हादसे के बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने शोक व्यक्त करते हुए जन्मदिन के अवसर पर धूमधाम से होने वाले कार्यक्रम को निरस्त करते हुए साधारण तरीके से मनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कोई धूम धड़ाका या संगीत जैसे कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे। हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा और भंडारे में प्रसाद पाया जाएगा।