पाकिस्तान की हॉकी टीम को भारत आने की मंजूरी, एशिया कप और जूनियर वर्ल्ड कप में लेगी हिस्सा

KNEWS DESK – भारत सरकार ने पाकिस्तान की हॉकी टीम को अगले महीने होने वाले एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट 2025 में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है। यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में आयोजित किया जाएगा। खेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ सूत्र ने जानकारी दी कि भारत अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में किसी भी देश की भागीदारी का विरोध नहीं करता, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज पर नीति अलग है।

सूत्र ने कहा, “हमारी सरकार की नीति स्पष्ट है—जब मामला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का हो, जिसमें कई देश हिस्सा लेते हैं, तब भागीदारी का स्वागत किया जाता है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच केवल द्विपक्षीय मैचों की अनुमति फिलहाल नहीं है।”

इस निर्णय के बाद पाकिस्तान की टीम न केवल एशिया कप में हिस्सा लेगी, बल्कि नवंबर-दिसंबर में भारत में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भी भाग लेगी। इससे पहले, भारत में चल रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर संदेह था।

हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम सरकार के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे। हॉकी इंडिया किसी भी राजनीतिक या कूटनीतिक मसले में हस्तक्षेप नहीं करता।” उनका बयान इस बात को स्पष्ट करता है कि टूर्नामेंट में भागीदारी का अंतिम फैसला केंद्र सरकार के स्तर पर लिया जाएगा।

क्रिकेट में भी मुकाबले की तैयारी

हॉकी के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी बड़ी खबर है। एशिया कप टी20 2025 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टूर्नामेंट 4 या 5 सितंबर से 21 सितंबर के बीच आयोजित होगा।

भारत और पाकिस्तान का मैच 7 सितंबर को दुबई में खेले जाने की संभावना है। इस टूर्नामेंट के लिए यूएई (UAE) को न्यूट्रल वेन्यू के तौर पर लगभग तय माना जा रहा है। टूर्नामेंट के फाइनल शेड्यूल और वेन्यू का आधिकारिक ऐलान जल्द ही किया जाएगा।

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भिड़ंत हुई थी, और अब फिर से दोनों देशों के बीच मुकाबले की तैयारी क्रिकेट और हॉकी दोनों मैदानों पर दिख रही है।