आवा कॉन्टिनेंटल में भगवान जगन्नाथ की धूमधाम से मनाई गई छठी

शुक्लागंज। उन्नाव के शुक्लागंज में रविवार को भगवान जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा जगन्नाथ जी की छठी महोत्सव का आयोजन रुद्र नगर स्थित आवा कान्टीनेंटल में हुआ। जिसमें समिति के लोगों ने भगवान जगन्नाथ जी की आरती उतारकर उनका भोग लगाया।

बताते चलें कि कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए समिति के वीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि सनातन धर्म के अनुसार जगन्नाथपुरी में आज के दिन ही भगवान अपने मूल निवास पर लाए जाते हैं। इस मौके पर वहां विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है। उसी तर्ज पर रविवार को भगवान जगन्नाथ जी की छठी पर भगवान की आरती उतारने के अलावा उन्हें भोग लगाकर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस दौरान आए हुए मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर उनका सम्मान भी किया गया। राजेश बाजपेई ने बताया कि जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन नगर के लिए बहुत ही गौरव की बात है। जगन्नाथ भगवान की कृपा नगर के सभी भक्तों पर बनी रहे। इस मौके पर कमल वर्मा, केडी त्रिवेदी, राजेश बाजपेई, श्रीकांत पांडे, राजेश गुप्ता, प्रमोद त्रिवेदी, अंकुर शुक्ला, अनूप साहू, अंजनी अग्निहोत्री, आशुतोष शुक्ला, रामजी गुप्ता, उदयराज यादव, सुरजन सिंह चौहान, संग्राम सिंह, मुन्ना सोनी, संदीप शुक्ला, प्रदीप शुक्ला समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट- द्विजेन्द्र मिश्रा

About Post Author