मध्‍य प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर, 28 हजार पदों पर होंगी भर्तियां, सीएम मोहन यादव ने दिए निर्देश

KNEWS DESK- मध्य प्रदेश में पिछले 5 सालों से नौकरी और नियुक्ति की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है| प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं| अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सीएम मोहन यादव ने कहा कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा रुके हुए सभी परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किए जाएं|

आपको बता दें कि 25 जनवरी को सीएम मोहन यादव ने भोपाल के रविंद्र भवन में करीब 650 प्रशासनिक अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे| यह युवा वर्ष 2019 और 2020 की एमपीपीएससी द्वारा चयनित हुए थे| गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के लिए अक्टूबर महीने में आचार संहिता लग गई थी|

इसके बाद प्रदेश में प्रवेश परीक्षा के परिणाम और नियुक्ति संबंधी सभी काम टाल दिए गए थे लेकिन अब मध्य प्रदेश की नई सरकार को गठित हुए सवा महीने से अधिक समय हो चुका है| ऐसे में अब चयन की प्रक्रिया जोर पकड़ने वाली है| साथ ही सरकार द्वारा निजी क्षेत्र में भी रोजगार को बढ़ावा देने के लिए रोजगार मेले का आयोजन भी किया जायेगा| सरकार ने वर्ष 2024-25 में रोजगार के मेले के माध्यम से 9 हजार ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है|

आपको बता दें कि पिछले वर्ष मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में पटवारी पद के लिए भर्ती हुई थी| करीब 9 हजार पटवारी का चयन भी हुआ है लेकिन आखिरी मौके पर इस परीक्षा में पेपर लीक होने और घोटाला होने की खबरें आईं| इसके बाद सरकार ने रिटायर्ड जज के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित कर दी थी| यही वजह है कि 9 हजार पटवारी अभी भी नियुक्ति की राह देख रहे हैं| जबकि इस मामले में अभी तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है|

About Post Author