हरदोई में एसीएमओ समेत चार लोग हुए कोरोना संक्रमित, सभी को होम आइसोलेट किया गया

हरदोई  ,उत्तर प्रदेश के हरदोई  जिले में एसीएमओ समेत चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना सैंपलिंग के प्रभारी डॉ. सीबी सिंह ने बताया कि सभी मरीजों को होम आइसोलेट कराया जा रहा है। वहीं इनसे संबंधित या संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपलिंग कराई जाएगी। ताकि कोरोना की बढ़ती हुई रफ्तार को काबू जा सकेगा।

देश में हो या प्रदेश में कोरोनावायरस को लेकर लोग पूरी तरह से लापरवाही बरतते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका खामियाजा दिन पर दिन संकट की ओर गहराता जा रहा है। हरदोई जिले में मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में एसीएमओ समेत चार लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इससे स्वास्थ्य विभाग महकमे में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ विभाग भी अलर्ट दिखाई दे रहा है।कोरोना सैंपलिंग के प्रभारी डॉ. सीबी सिंह ने बताया कि मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट के आधार पर , सीएमओ ऑफिस में तैनात 61 वर्षीय डॉक्टर एसीएमओ, शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय महिला,माधौगंज मोहल्ला के गोखले नगर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग व मल्लावां के कंदरैहया गांव निवासी 6 वर्षीय बालिका को आरटीपीसीआर की जांच में कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि इन सभी मरीजों को होम आइसोलेट कराया जा रहा है। वहीं इनसे संबंधित या संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपलिंग कराई जाएगी। ताकि कोरोना की बढ़ती हुई रफ्तार को रोका जा सकेगा।

कोरोना से बचने के लिए इन बातों का रखें विशेष ध्यान
1. दिन में हाथों को बार-बार धुलते रहें।
2.सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
3.घर से मास्क लगाकर निकले।
4.भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
5.सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें।

 

About Post Author