लक्सर गन्ना परिषद व गन्ना समिति पर किसानों ने की तालाबंदी, 450 रुपये प्रति कुंतल गन्ना मूल्य घोषित किए जाने की कर रहे हैं मांग

रिपोर्ट – गोपाल 

उत्तराखंड – खबर लक्सर से है लक्सर गन्ना समिति परिसर में एक माह से धरने पर बैठे भारतीय किसान संघ से जुड़े किसानों ने आज लक्सर गन्ना समिति व गन्ना परिषद पर तालाबंदी कर सरकार को चेतावनी दी कि जब तक सरकार गन्ना मूल्य 450 रुपये पर घोषित नहीं करती तब तक समिती व परिषद में तालाबंदी रहेगी और कर्मचारियों को कार्य नहीं करने देंगे|

 गन्ना परिषद पर कर्मचारियों को बाहर निकलकर की तालाबंदी
आपको बता दें कि गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर 20 दिसंबर से गन्ना समिति परिसर में धरने पर बैठे भारतीय किसान संघ से जुड़े किसानों ने आज गन्ना समिति गन्ना परिषद पर कर्मचारियों को बाहर निकलकर तालाबंदी कर चेतावनी दी की जब तक सरकार 450 रुपये गन्ना मूल्य घोषित नहीं करती तब तक गन्ना समिति व गन्ना परिषद में कर्मचारियों को कार्य नहीं करने देंगे, साथ ही रोड जाम व रेल जाम करने से भी नहीं  हटेगें|

 मूल्य बढ़ोतरी से किसान नाखुश

किसानों ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार में भी किसानों के साथ छलावा किया है 20 रुपये गन्ना मूल्य बढ़ोतरी से किसान नाखुश हैं| भारतीय किसान संघ से जुड़े किसानों ने ऐलान किया कि अब बड़े आंदोलन की रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा|

About Post Author