डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे काशी

KNEWS DESK… वाराणसी-उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया।

दरअसल आपको बता दें कि बृजेश पाठक ने मीडिया  से बातचीत करते हुए ने बताया कि ओमप्रकाश राजभर के राजग में आने से कुनबा और मजबूत हुआ है और आगामी 2024 के आम चुनाव में बीजेपी सभी 80 के 80 सीटों पर जीतने का दावा कर रही है। वहीं विपक्षी नेता अखिलेश यादव और कांग्रेस विकास के मुद्दे से भटका हुआ मुद्दा विहीन राजनीति करने वाला पार्टी बताया। समाजवादी पार्टी के विधानसभा सदस्य रहे दारा सिंह चौहान के इस्तीफे देने के बाद दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात को लेकर उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अगर वह पार्टी में आते हैं तो निश्चित तौर पर पार्टी और मजबूत होगी। वही प्रदेशभर के सरकारी चिकित्सालय में डॉक्टरों के बर्खास्तगी पर लेकर विभाग तेजी से काम कर रही है और हर ऐसे चिकित्सक पर कार्यवाही की जाएगी जो लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं जल्द ही 700 से ज्यादा ऐसे चिकित्सकों पर कार्यवाही करने का कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें… NDA में ओपी राजभर हुए शामिल, अमित शाह ने ट्वीटर पर दी जानकारी

About Post Author