KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम किया, हरियाणा में चौटाला का परिवार थोड़ा और बिहार में लालू का, गुजरात में भी बहुत कुछ किया और अब वर्तमान सरकार पहलवानों के साथ अन्याय कर रही लेकिन यह पहलवान किसी जाति के नहीं बल्कि पूरे देश के गौरव हैं इनकी जाति तिरंगा है हम अगर विदेश जाते हैं तो किसी पार्टी का नहीं बल्कि देश का तिरंगा लेकर जाते हैं अगर इन बच्चों को न्याय नहीं मिला तो इन पहलवानों के साथ पूरा देश खड़ा होगा यह कहना है भारतीय किसान यूनियन के नेता और बालियान खाप प्रमुख राकेश टिकैत का|
देश के मेडलिस्ट पहलवानों और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रह चुके बृजभूषण शरण सिंह के बीच लगातार चल रहे टकराव को लेकर मुजफ्फरनगर के गांव में खाप पंचायत बुलाई गई थी| इस खाप पंचायत की अगुवाई किसान नेता राकेश टिकैत ने की| इस मौके पर राकेश टिकैत ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हमारे पहलवानों को जबरन उठाया गया| इसका फैसला यहां सुरक्षित है लेकिन खाप प्रतिनिधि राष्ट्रपति से मिलने जाएंगे| राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवानों को किसी जाति विशेष में नहीं बांटा जा सकता यदि न्याय नहीं मिला तो हम इंटरनेशनल फेडरेशन भी जाएंगे…. खाप चौधरियों की एक कमेटी बनेगी जो देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेगी| आपको बता दें कि आज हुई खाप पंचायत की बैठक के फैसले को सुरक्षित रखा गया है लेकिन कल हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खाप पंचायत बुलाई गई है जिसमें आज का फैसला रखा जाएगा उसके बाद सर्वसम्मति से खाप पंचायतों के फैसले को सुनाया जाएगा|
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूरे मामले पर बयान देते हुए कहा कि हम संवेदनशील तरीके से निपट रहे हैं| खिलाड़ियों ने कमेटी बनाने, एफआईआर दर्ज कराने सही जो भी मांगे की हैं उन्हें पूरा किया गया है मामले में तेज गति से जांच चल रही है इंतजार कीजिए| खेल और खिलाड़ियों दोनों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है|
पहलवानों का समर्थन कर रहे बालियान खाप प्रमुख और भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने खाप पंचायत बुलाई थी| जिसमें दिल्ली हरियाणा, राजस्थान समेत अन्य प्रमुख हिस्सा लेने पहुंचे थे| आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई ना होने और पहलवानों को जबरन धरना स्थल से उठाने के बाद निराश पहलवानों ने अपने सभी मेडल को गंगा में बहाने का फैसला किया था, पर किसान यूनियन राकेश टिकैत ने उन्हें 5 दिन में न्याय दिलाने के लिए भरोसा दिया है इसी के चलते राकेश टिकैत ने यह खाप पंचायत बुलाई थी|