फ़िनलैंड के साथ होगी नाटो विस्तार पर चर्चा

रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते तुर्की, स्वीडन और फिनलैंड नाटो के विस्तार को लेकर इस महीने एक बैठक आयोजित करेंगे। जिसमें तीनों देश नाटो के विस्तार पर चर्चा करेंगे। फिनलैंड के विदेश मंत्री ने यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी डीपीए ने शुक्रवार को बताया की जून के मेड्रिड में नाटो शिखर सम्मेलन से कुछ समय पूर्व तीन राज्यों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन के आधार पर फिनलैंड में चर्चा जारी रखने की बात कही गई है।

जानकारी के अनुसार, इस समझौते से पहले स्वीडन और फिनलैंड की पश्चिमी सैन्य गठबंधन में शामिल होने की योजना को टर्की रोक रहा था। इस समझोते  में स्वीडन और फिनलैंड ने टर्की को राष्ट्रीय सुरक्षा का वादा किया है। साथ ही उन्होंने निर्वासन को आसान बनाने का भी भरोसा दिलाया है। फिनलैंड के विदेश मंत्री ने बताया की तीनों देशों की बैठक फिनलैंड, स्वीडन और टर्की में बारी-बारी से हो सकती है।

About Post Author