शुरू हो रहा है जामिया मिल्लिया इस्लामिया में कोरियन पीजी का कोर्स

इस शैक्षणिक सत्र से जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एमए इन कोरियन स्टडीस शुरू होगा। जामिया प्रशासन में बताया है की दो वर्षीय पाठ्यक्रम में कुल चार सिमेस्टर होंगे। इसके लिए कुल 25 सीटे निर्धारित करी है और जामिया का विदेशी भाषा विभाग इस कोर्स को संचालित करेगा।

विद्यार्थियों से सालाना 10 हजार 500 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। जामिया ने कोरिया फाउंडेशन के साथ मिलकर 2017-18 में सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी शुरू किया था। विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट कोर्स के साथ डिग्री प्रोग्राम के इलेक्टिव पेपर के रूप में भी कोरियन भाषा पढ़ाई जाएगी।

About Post Author