विराट कोहली ने अलग अंदाज में मनाया जश्न, पत्नी अनुष्का को समर्पित किया शतक

भले ही भारत एशिया कप से बाहर हो चुकी हो पर पुराने विराट को फॉर्म में देखकर फैंस एशिया कप का बिलकुल भी दुःख नहीं मना रहे विराट कोहली ने लंबे इंतजार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया लेकिन इसके बाद वे जोश से ज्यादा भावुक नजर आए उन्होंने अपने शतक को पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका को समर्पित किया उन्होंने एशिया कप 2022 में शानदार शतक लगाया विराट ने 61 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट से 122 रन की नाबाद पारी खेली और एक बार फिर से सब पर छा गए

शतक की नहीं थी उम्मीद

उन्होंने शतक लगाने के बाद कहा, “ये शतक 100 शब्दों के बराबर है, मैं कृतज्ञ और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। पिछले ढाई साल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया इस नवंबर में मैं 34 साल का हो जाऊंगा लिहाजा जश्न मनाना बीते दिनों की बात हो गई है मैं इस शतक से चौंक गया हूं क्योंकि इस फॉर्मेट में मुझे इसकी उम्मीद सबसे कम थी”

पत्नी अनुष्का ने दिया पूरा साथ 
कोहली ने भावुक होकर कहा, “साथ ही, मुझे मेरी सोच के साथ मदद करने के लिए एक व्यक्ति हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा और वो थी अनुष्का और मैं ये शतक मेरी पत्नी और बेटी वामिका को समर्पित करता हूं जब अनुष्का की तरह कोई आपके करीब पूरे भरोसे के साथ खड़ा होता है तो इससे मदद मिलती है समय ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मैं छह हफ्ते के ब्रेक के बाद वापस लौटकर खुश हूं मुझे पता है कि मैं मानसिक और शारीरिक रूप से काफी थक गया था जब मैं यहां आकर नेट्स में खेला तो मुझे अच्छा लगा।”

About Post Author