प्रदर्शन के दौरान हिरासत में हुए राहुल और प्रियंका 

 
कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर आज राष्ट्रीय स्तर पर  प्रदर्शन कर रही है  यह प्रदर्शन काले कपड़े पहन के किया जा रहा है 
राहुल गांधी ने मोर्चे  से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित भी किया जिसमें उन्होंने कहा कि आज हम  भारत में लोकतंत्र की मौत होते हुए देख रहे है
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दिल्ली में पार्टी कार्यालय में महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया . बेरोजगारी और महंगाई को लेकर पार्टी ने आज देशव्यापी विरोध का आह्वान किया है  नई दिल्ली में पार्टी कार्यालय में काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे   दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देते हुए कहा की आज राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी   इस मोर्चे के दौरान विरोध मोर्चा निकाल रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया गया  सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा  कि कांग्रेस के सभी सांसद महंगाई और बेरोजगारी  का मुद्दा उठाने के लिए राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च कर रहे थे, लेकिन वे हमें यहां से आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं. हमारा काम है लोगों के मुद्दों को उठाना. कुछ सांसद हिरासत में लिए गए, पीटा भी गया. वहीं, विरोध प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि महंगाई सीमा से अधिक आगे बढ़ गई है. इसके लिए सरकार को कुछ करना होगा. 

About Post Author