CM योगी ने बदायूं में एचपीसीएल के बायोगैस प्लांट का किया उद्घाटन, कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रखी ये तीन मांग..

  रिपोर्ट –   रितेश प्रताप सिंह 

 उत्तर प्रदेश – बदायूँ की दातागंज विधानसभा के ग्राम सैजनी में मुख्यमंत्री ने शनिवार को HPCL लिमिटेड के इथेनॉल एवं बायो गैस प्लांट का उद्घाटन किया। इसके अलावा 424 करोड़ की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया| कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया ने मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करते हुए तीन प्रमुख मांगों को रखा|

चीनी मिल, स्टेडियम, बाईपास किन-किन क्षेत्रों में होगा विकास

बता दें कि कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया ने मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करते हुए तीन प्रमुख मांगों को रखा, उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में गन्ना अधिक होता है इसलिए एक चीनी मिल और एक युवाओं के लिए स्टेडियम और दातागंज में बाईपास बना दिया जाए | दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने चीनी मिल बनाए जाने को लेकर विधानसभा में कई बार इस मांग को भी रखा है क्योंकि इस क्षेत्र में गन्ने की आवक बहुत है और गन्ने का किसानों को सही मूल्य मिल पाए इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने चीनी मिल की मांग को रखा है। जो क्षेत्र के किसानों को लाभान्वित करेगी, स्टेडियम को लेकर पहले भी विधानसभा में कई बार विधायक राजीव कुमार सिंह मांग करते रहें हैं  उन्होंने युवाओं के विकास के लिए वचन दिया था, जिसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने युवाओं को खेल में प्रतिभागी बनने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से युवाओं के विकास को लेकर उन्होंने स्टेडियम बनाने की मांग की है |

बाईपास दातागंज में जाम को लेकर काफी समस्याएं आती रहती थी यातायात में घंटा जाम में रहने पड़ता था जिसको लेकर वह दातागंज से बाहर के रास्ते शाहजहांपुर को जोड़ने वाले रास्ते पर बाईपास बनवाने चाहते हैं जो दातागंज की जनता को लाभान्वित उपलब्धि होगी |

About Post Author