CM विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल मिटिंग, कहा-जब से हमारी सरकार आयी है…

रिपोर्ट – सागर बत्रा

रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई हाई लेवल मिटिंग में सरकार ने नक्सल मोर्चे को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आज की बैठक में ये तय हुआ कि सुरक्षा कैम्प के आसपास लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी|

नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज हो रहे

बता दें कि बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ गम्भीरता से लड़ाई नहीं लड़ी | उन्होंने कहा कि कल हम मजबूती से लड़ाई लड़ें हैं, आगे भी लड़ेंगे और नक्सलवाद खत्म होगा। नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज हो रहे हैं लगातार फोर्स आ रहे हैं, कैम्प स्थापित हो रहे हैं |

पिछली सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ गंभीरता से लड़ाई नहीं लड़ी

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से हमारी सरकार आई है, नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई मजबूत हुई है। नक्सलियों के विरूद्ध हमारे पुलिस जवान मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं। नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज हो रहे हैं, लगातार कैंप स्थापित हो रहे हैं, पिछली सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ गंभीरता से लड़ाई नहीं लड़ी लेकिन हमारे सुरक्षा बल के जवानों ने माओवादी-आतंकियों के खात्मे की कार्यवाही की शुरूआत की है । छत्तीसगढ़ से हम न सिर्फ इन्हें खदेड़ेंगे बल्कि इनका नामो निशान मिटा देंगे। यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा कैंप के आसपास लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

 

About Post Author