राजधानी रायपुर के राम मंदिर पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, हाथों में झाड़ू ले लोगों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

रिपोर्ट- सागर बत्रा

 छत्तीसगढ़ – सीएम विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित राम मंदिर पहुंचे| वहां भगवान श्रीराम के दर्शन किए और दर्शन करने के बाद स्वच्छ भारत अभियान को प्रमोट करने तथा स्वच्छता के प्रति प्रदेश के लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सीएम विष्णु देव साय ने स्वयं ही झाड़ू हाथों में ले ली और कहीं ना कहीं समाज में संदेश दिया की स्वच्छता के जरिए बीमारियों से बचा जा सकता है|

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राम मंदिर में लगाए झाड़ू, की पूजा-अर्चना, मंत्री बृजमोहन समेत कई दिग्गज रहे मौजूदChhattisgarh Ki Awaaz

राम मंदिर में दर्शन करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या के साथ देश के तमाम मठ मंदिरों की साफ सफाई करने का आवाहन देश के लोगों से किया है, साथ ही स्वच्छ भारत अभियान को और अधिक फैलाने की बात कही है|

22 तारीख को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होना है उद्घाटन से पहले सभी मठ मंदिरों को स्वच्छ करने के आदेश राज्य सरकार द्वारा भी दिए जा चुके हैं| इसी क्रम में आज हम राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित राम मंदिर में आए हैं स्वच्छता और स्वच्छ भारत अभियान से प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए, जिससे की स्वच्छता के जरिये कई बीमारियों से भी बचाया जा सकता है|

About Post Author