छत्तीसगढ़: विष्णु देव साय ने कहा- ‘सरगुजा को सीएम और तीन मंत्री देने वाले पीएम मोदी को आपका हर वोट मजबूती देगा’

रिपोर्ट:विकास गुप्ता

सरगुजा- छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के अंतर्गत 7 मई को मतदान होगा| इसे लेकर मतदाताओं में विशेष उत्साह है। सोमवार को रामानुजगंज जिला बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी जनसभा में उमड़े विशाल जनसमूह ने साबित कर दिया है कि जनता एक बार फिर मोदी की जी गारंटी पर मुहर लगाने को तैयार है।

यहां विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं के परिश्रम से अबकी बार  प्रदेश की सभी 11 सीटों पर कमल खिलेगा| उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से आशीर्वाद मांगने आया हूं कि आप भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को जीताकर दिल्ली भेजें| आगामी 7 मई को आपका वोट पीएम मोदी जी को मजबूत करेगा। अपने वोट से आपने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का जैसे सूपड़ा साफ किया है, वैसे ही लोकसभा में भी करना है।

विष्णुदेव साय ने कहा कि सरगुजा क्षेत्र से ही आने वाले आपके बेटे परिवार के सदस्य को राज्य का मुख्यमंत्री भाजपा ने बनाया है। मोदी जी का यह छत्तीसगढ़ और सरगुजा के प्रति स्नेह है। उन्होंने कहा कि यहां से प्रदेश की कैबिनेट में तीन सदस्य हैं सरगुजा संभाग से हैं। राम विचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल और लक्ष्मी राजवाड़े कैबिनेट में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने कोयला, शराब, रेत, डीएमएफ और तो और गोबर में भी भ्रष्टाचार किया। यहां तक की  पांच साल तक राज करने वाली कांग्रेस सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री के ऊपर अब एफआईआर दर्ज है| उन्होंने महादेव के नाम पर भी प्रोटेक्शन मनी ले ली| हमारे बच्चों को जुएं की लत लगाने वाली पार्टी को सबक सिखाना होगा|

CM साय ने कहा कि कांग्रेस भाजपा के नेताओं के बयान को तोड़मरोड़कर पेश करती है, इससे बचना होगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने जिस तरह भाजपा को आशीर्वाद दिया, उसके फलस्वरुप ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को पहला आदिवासी मुख्यमंत्री देने का गौरवांवित कार्य किया है|

उन्होंने कहा कि इतनी चिलचिलाती धूप में दूसरी किसी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं आते हैं लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता गरीब और किसानों की लड़ाई लड़ते हैं। इस अवसर पर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए चिंतामणि महाराज ने कहा कि जनता के बीच की गई हर मोदी की गारंटी पूरी हो चुकी है। अब सरगुजा की आम जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी लेते हुए भाजपा को अपना आशीर्वाद प्रदान करे यही आग्रह और निवेदन है।

About Post Author