छत्तीसगढ़: अधिवक्ता संघ, व्यापारी, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने वाले एएसआई ओम प्रकाश परिहार का पाली थाना से हुआ तबादला

रिपोर्ट:फिरतदास महंत

पाली-  छत्तीसगढ़ के पाली थाना में पदस्थ एएसआई ओम प्रकाश परिहार जब से थाना पाली में पदस्थ हुए थे, तब से ही व्यापारी, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों से अभद्र व्यवहार की बातें सामने आ रही थीं| किंतु मामले ने तूल तब पकड़ा जब पाली अधिवक्ता संघ का एक सदस्य अपने संघ के सचिव उपवन खैरवार के साथ मोटर साइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराने पहुंचा, तब एएसआई ओम प्रकाश परिहार ने थाना में प्रवेश हेतु कोर्ट के आदेश आने को कहा, किंतु अधिवक्ता ने बताया कि वो निजी कार्य अथवा अपने मोटर साइकिल चोरी की सूचना देने आया है|

अधिवक्ता ने बताया कि वो निजी कार्य अथवा अपने मोटर साइकिल चोरी की सूचना देने आया है इसके बावजूद भी एएसआई पूर्व की भांति अधिवक्ता संघ के सदस्यों से भी अभद्र व्यवहार करने से नहीं चुका| हद तो तब हो गई जब उक्त मामले की जानकारी लगने पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित महिला अधिवक्ता भी थाने पहुंची, तब भी एएसआई नहीं रुका और उनके साथ भी अभद्रता करने लगा, मामले की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक से की गई थी, जिसके बाद एएसआई ओम प्रकाश परिहार को पाली थाना से स्थानांतरित कर बांगो थाना में पदस्थ किया गया| स्थानांतरण के बाद अधिवक्ता संघ पाली के संरक्षक नवीन कुमार सिंह,अधिवक्ता संघ कटघोरा के सचिव सहित जिले के सभी अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने संवेदनशील पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के प्रति आभार जताया है|

About Post Author