बैकफुट पर बृजभूषण शरण सिंह, स्थगित की 5 जून को अयोध्या की रैली

सरकार का फैसला… अयोध्या में लागू की धारा 144



लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी की कैसरगंज सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 5 जून को अयोध्या में होने वाली रैली को स्थगित करने का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को बृजभूषण सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी साझा की चौतरफा दबाव के चलते कहीं ना कहीं बृजभूषण शरण सिंह बैकफुट पर जाते हुए नजर आ रहे हैं और यही कारण बताया जा रहा है कि अयोध्या में होने वाली साधु-संतों की रैली को स्थगित किया गया है. जानकारों की मानें तो यज्ञ जिले के पुलिस प्रशासन ने धारा 144 लागू होने और पर्यावरण दिवस के करण रैली की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. बीते 1 हफ्ते से लगातार इस रैली को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के समर्थक तैयारियों में जुटे थे लेकिन शुक्रवार सुबह सांसद ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वर्तमान स्थिति में कुछ राजनीतिक दल विभिन्न स्थानों पर रैलियों कर प्रांत वाद क्षेत्रवाद और जातीय संघर्ष को बढ़ावा देकर सामाजिक समरसता को भंग करने का प्रयास कर रहे हैं. इसलिए 5 जून को अयोध्या में एक संत सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया ताकि पूरे समाज में फैल रही बुराई पर विचार किया जा सके. लेकिन अब पुलिस आरोपों की जांच कर रही और सुप्रीम कोर्ट के गंभीर निर्देशों का सम्मान करते हुए जनचेतना महारैली 5 जून अयोध्या चलो कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है. साथी सांसद बृजभूषण सिंह ने लिखा कि आप के समर्थन के साथ पिछले 28 वर्षों से लोकसभा के सदस्य के रूप में मैंने सेवा की सत्ता और विपक्ष में रहते हुए सभी जाति समुदाय और धर्मों के लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया. यही कारण है कि मेरे राजनीतिक विरोधियों और उनकी पार्टियों ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं.

 

 

 

लगातार बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर विपक्ष हमलावर था शायद यही कारण है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने धारा 144 लगाकर 5 जून की रैली की इजाजत देने से इनकार कर दिया है

About Post Author