लाभार्थी महिला ने खोल दी अधिकारियों की पोल, माइक पर ही रिश्वत लेने की कही बात

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के बदायूं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप एक महिला लाभार्थी को ‘पीएम आवास योजना’ के तहत घर की चाबी सौंप रहे हैं।  चाबी सौंपते हुए सांसद बुजुर्ग महिला से पूछते हैं कि किसी ने पैसे (घूस) तो नहीं लिए? इसपर महिला ने माइक पर ही कह दिया- “हां लिए हैं, 30 हजार रुपये.”

बता दें कि बुजुर्ग लाभार्थी महिला उसावां नगर पंचायत की शारदा देवी हैं, जिनको आंवला से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप ‘पीएम आवास योजना’ की चाबी सौंप रहे थे और तमाम लाभार्थियों से उनका अनुभव और भावनाएं जान रहे थे। इसी क्रम में शारदा देवी को चाबी सौंपते हुए उनसे पूछा कैसा लग रहा है, किसी ने पैसे तो नहीं लिए। इस सवाल के जवाब में शारदा देवी ने कहा कि हां, आवास दिलवाने के नाम पर 30 हजार रुपये दिए थे।

शारदा देवी ने ये बात माइक पर बोली थी जिस पर पहले तो सभी लोग हंसने लगे लेकिन सांसद ने उन्हें तुरंत टोका और कहा कि ये बहुत गंभीर मामला है। इसको दिखवाइए।

सांसद धर्मेंद्र कश्यप और महिला में हुई बातचीत के अंश 

सांसद: घर मिला है?

बुजुर्ग: हां मिला है।

सांसद: किसी ने पैसे तो नहीं लिए?

बुजुर्ग: (नहीं… फिर सिर हिलाते हुए), हां लिए हैं.

सांसद: कितने रुपए लिए हैं?

बुजुर्ग: 30 हजार लिए हैं.

सांसद: कित्ते ?

बुजुर्ग: 30 हजार ले गए, 30 हजार…

सांसद: यह गंभीर प्रकरण है, यह बहुत गंभीर प्रकरण है. मोदी जी को कुछ कहना चाहती हो? धन्यवाद देना चाहती हो?

बुजुर्ग: धन्यवाद (फिर वो चाबी लेकर चली जाती …

ये भी पढ़ें-   दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, जानें इन 10 राज्यों का मौसम

About Post Author